विभाजन बिभीषिका के अवसर पर भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलूस
बंटवारे के दौरान विस्थापित हुए लाखों भाइयों-बहनों के संघर्ष एवं बलिदान को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए: महेन्द्र पाल सिंह
टिकरिया रोड/
विभाजन विभीषिका के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र पिपराइच में टिकरिया रोड पर भाजपाईयों ने स्थानीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में मौन यात्रा निकाला।
इस दौरान भाजपाइयों के साथ साथ स्थानीय नागरिक भी सम्मिलित हुए।
विधायक ने कहा कि जब भी हम आजादी का जश्न मनाते हैं तो बंटवारे का दर्द उभर आता है। आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर देश के बंटवारे के दौरान विस्थापित हुए लाखों भाइयों-बहनों के संघर्ष एवं बलिदान को नमन करता हूं।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष आदित्य चौहान, लाल बहादुर सिंह, आनंद विवेक सिंह, अरविन्द सिंह, नरेंद्र सिंह, अनील मौर्या, रमेश चौहान, छत्रसाल यादव, विकास पाण्डेय हरिगोविन्द सिंह, संजय सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

