यात्री विश्राम गृह बन गया पुलिस सहायता केन्द्र
यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने सांसद निधि से करवाया था निर्माण ।
महराजगंज जिले का सिंदुरिया चौराहा पंचमुखी चौराहे के तौर पर जाना जाता है ।
यहाँ से पाँच अलग – अलग स्थानों हेतु रास्ते जाते हैं ।
साथ ही इस चौराहे पर यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में तत्कालीन सांसद अखिलेश सिंह के कार्य काल में सिन्दुरियां क्षेत्र के लोगों की माँग पर सिंदुरिया चौराहे पर सांसद निधि से यात्री विश्राम गृह का निर्माण कराया गया था ।
ताकि इस चौराहे से होकर विभिन्न स्थानों को जाने वाले यात्रियों को यात्री विश्राम गृह में कुछ पल वाहन का इंतजार करने हेतु छाया नसीब हो सके ।
परन्तु कुछ माह पूर्व में इस यात्री विश्राम गृह को पुलिस सहायता केन्द्र के रूप में तब्दील कर दिया गया है ।
क्योंकि वर्तमान में इस पर ऊपर की तरफ पुलिस सहायता केन्द्र स्पष्ट रूप से लिखवा दिया गया है ।
अब यहाँ यात्रियों की जगह सिंदुरिया थाने की पुलिस बैठती है ।
जिससे यात्रियों को अब इस चौराहे पर बैठने हेतु कोई स्थल नहीं रह गया ।
जबकि इस चौराहे पर सिसवा ,
निचलौल ,
बागापार ,
शिकारपुर और महराजगंज से लोग आते हैं ।
जबकि इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा ऐसा कुछ भी निर्देश नहीं दिया गया है ।
उनके द्वारा हमारे ऊपर लगाया जा रहा आरोप निराधार है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक यूटी / सिंदुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यबली मौर्य ने बताया कि यदि यह स्थल यात्री विश्राम गृह है तो इसे यात्री विश्राम गृह ही बनाये रखा जाएगा ।
इसमें कोई तब्दीली नहीं की जा सकती है ।
इस सम्बन्ध में पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि सिंदुरिया चौराहे पर बना यह यात्री विश्राम गृह हमने वर्ष 2003 – 04 में सांसद निधि से बनवाया था ।

