
*बूथ सत्यापन व शक्ति केंद्र सत्यापन अभियान को लेकर जनता पार्टी मंडल आकोला की बैठक हुई आयोजित*
आकोला । शंकर जाट । भारतीय जनता पार्टी मंडल आकोला की बैठक सांडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। सशक्त मंडल बूथ सत्यापन व शक्ति केंद्र सत्यापन अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर व विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी प्रवासी अमृतलाल मेनारिया व मंडल प्रभारी प्रवासी जगदीश चंद्र चौबीसा रहे । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भीम सिंह झाला ने की। उक्त बैठक में मंडल प्रभारी ने बुथ अध्यक्षों से अतिशीघ्र अपनी कार्यकारिणी गठित करने की बात की, साथ ही शक्ति केंद्र संयोजकों से हर महीने बैठक आयोजित करने के बारे में बताया। विधानसभा प्रवासी प्रभारी ने समस्त बूथ अध्यक्षों व शक्ति केंद्र संयोजक का परिचय किया व केंद्र सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों का आमजन में प्रचार प्रसार करने व पार्टी विचारधारा के प्रचार प्रसार पर बल दिया। विधायक ने राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने व पूर्व में वसुंधरा राजे सिंधिया सरकार द्वारा कराए गए जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तार से बताया व पार्टी कार्यकर्ताओं वह क्षेत्र में हर समय उपस्थित रहने व जन कल्याणकारी कार्य करने का विश्वास दिलाया । भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बैठक में आए अतिथियों व बुथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों व पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को महत्व देने पर जोर दिया । बैठक में जिलापरिषद सदस्य शंभूलाल गाडरी, मंडल महामंत्री योगेंद्रगिरी गोस्वामी, नारायणलाल अहीर, जयराम मेघवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रतापसिंह भाटी, मंडल उपाध्यक्ष मांगीलाल धुप्पड़, उदयलाल छिपा, प्रकाश जाट, मंडल कोषाध्यक्ष शोभालाल जाट, मंडल मंत्री सज्जनसिंह चारण, संपत जाट, आकोला सरपंच तारा देवी मालीवाल, किसानमोर्चा मंडल अध्यक्ष भैरूलाल जाट, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पिंटू छिपा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकेश रेगर, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष सलीम पठान, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल गाडरी, समाजसेवी शंकरलाल मालीवाल, मुरला सरपंच भेरुलाल जटिया, चोरवडी सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मेनारिया, कानड़खेडा उपसरपंच होशियारसिंह झाला, शक्ति केंद्र संयोजक मुरलीधर सेन, रमेश विजयवर्गीय, तेजपाल मेनारिया, सुरेश जाजू, सुरेश गाडरी, बाबू लाल गाडरी, भगवती लाल नाई, बद्रीलाल गुड़ा सहित आकोला, ताणा, गुन्दली, चोरवडी, मुरला, भोपाल नगर (डाबर), बुल, बबराणा ग्राम पंचायतों के बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक व प्रभारी उपस्थित थे। बैठक कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र गिरी गोस्वामी ने किया।