
राजस्थान के जैसलमेर में परदादा का सपना पूरा करने के लिए वाला की समाधि पर ओम प्रकाश खत्री ने चढ़ाया एक करोड़ रुपए का चांदी का धोडा
स्थानीय संवाददाता – मंगलेश श्रीवास्तव
बाबा की समाधि पर चढ़ाया 1 करोड़ का घोड़ा:पड़दादा का सपना पूरा करने आया ज्वेलर, बाबा रामदेव की समाधि पर चढ़ाई 170 किलो चांदी
जैसलमेर राजस्थान की खबर


लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर शनिवार को जालोर जिले से आए भक्तों ने चांदी से बना घोड़ा चढ़ाया। करीब 150 किलो वजनी एक घोड़ा और 20 किलो चांदी के घोड़े को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रामदेव बाबा की समाधि पर घोड़ा चढ़ाने आए ओमप्रकाश खात्री पेशे से ज्वेलर हैं।
वे बताते हैं कि उनके पड़दादा को सपना आया था बाबा को घोड़ा चढ़ाने का।
उसी सपने को हमने पूरा करने कि ठानी और शनिवार को रामदेवरा में बाबा की समाधि पर चांदी के दोनों घोड़े भेंट किए।
रामदेवरा में उमड़ी भीड़
शनिवार को जैसे ही चांदी का आदमकद घोड़ा रामदेवरा में आया लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
लोग बड़ी संख्या में उस चांदी के अद्भुत घोड़े को देखने के लिए उमड़ पड़े। लोग घोड़े के साथ फोटो लेने लगे तथा ओमप्रकाश खत्री की भक्ति को नमन किया।
लोगों का कहना था कि पड़दादा के सपने को पूरा करने परपौता आया है ये आज के जमाने को कम ही देखने को मिलता है।
सोने-चांदी के व्यापारी है ओमप्रकाश खत्री
रामदेवरा अपने परिवार के साथ आए ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि वे जालोर के छोटे से गांव गुड़ा बालोतान तहसील आहोर के रहने वाले हैं तथा मुंबई में उनका सोने-चांदी का काम है। बाबा के प्रति उनके परिवार की अटूट श्रद्धा है।
घर में बताया जाता है कि हमारे पड़दादा को सपना आया था बाबा के घोड़े का और उनका सपना था कि वे बाबा की समाधि पर घोड़े भेंट करें। करीब 150 किलो के बड़े घोड़े के साथ 20 किलो का एक छोटा चांदी का घोड़ा भी चढ़ाया है।
उनके पड़दादा के सपने पर उनके दादा की मन्नत थी जिसको आज हमने पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि घोड़े को बनाए हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन कोविड के कारण चढ़ा नहीं पाए। शनिवार को उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ रामदेवरा आकर घोड़े को समाधि पर चढ़ाया।
घोड़े की कीमत बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना है कि मन्नत का घोडा है कीमत नहीं बता सकते। जैसलमेर के ज्वेलर हरीश सोनी ने बताया कि दोनों घोड़ों की कीमत 90 लाख से 1 करोड़ के बीच है।