असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड सड़क चौड़ीकरण कार्य में तोड़े गये दुकान एवं मकानों के मुआवजा को अतिशीघ्र पात्रों को उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
गोरखपुर – जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश ने व्यापारियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन कर अनुपालन आख्या समयबद्ध ढंग से उपलब्ध करायी जाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। व्यापारियों को नियमानुसार सेवाएं प्रदत्त करायी जाये जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि व्यापार बंधु की बैठक के लिए स्थायी अधिकारी नामित किये जाये जो स्थायी रूप से बैठक में प्रतिभाग करेंगे और समस्या के निराकरण के लिए उत्तरदायी होंगे। अधिकारीगण व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही 15 दिन के अन्दर हर हाल में कर दी जाये। मामले किसी भी स्थिति में लम्बित न रहे।

