
❤️ महारानी❤️
अपने को बहुत चालाक समझने वाले कुछ लोग कहते है की बहु नौकरानी नही है, उसे नौकरानी बना के नहीं रखना चाहिए।
उन लोगों को एक नौकरानी क्या होती है ?
पता भी है!
नौकरानी टाईम पर आती है।
अपना सारा काम करती है।
महीने के अंत में अपना पगार लेती हैं और अपनी घर चली जाती है।
जब तक उसे पगार मिलता है वो काम करती है।
अगर उसे पगार नही मिलता है तो वो काम नहीं करती है।
अब कोई बहु अपने पति से कहे कि मै तुम्हारे बच्चों क़ो सम्भालू, तुम्हारे माँ बाप को सम्भालू , घर को सम्भालू तुम्हारी नौकरानी हूं क्या?
अगर घर का काम धाम करना और परिवार के सदस्यों की सेवा करना नौकरानी बनना है तो फिर बहु की जरूरत ही क्या है ?
घर मे………………..तब तो नौकरानी ही ठीक है!
अगर यही बात बहू को उसका पति कहे कि मै जीवन भर तुम्हारा भरण पोषण करू, तुम्हारी देखभाल करू,
तुम्हारे सब शौक पूरे करू, तुम्हारा ठेका लिया है क्या ?
पति की कमाई पर जिंदगी भर ऐशो आराम से रहने वाली बहू को तब कैसा लगेगा?
अपने को नौकरानी समझने वाली बहू क्या बच्चें सिर्फ तेरे पति के ही है तेरे नही है ?
क्या पति के माता पिता तेरे माता पिता के समान नही है?
क्या पति के घर के सदस्य तेरे परिवार के सदस्य नही है, और घर का काम धंधा करने से क्या तू नौकरानी बन जायेगी ?
तेरा पति भी तो तेरे लिए जींदगी भर नौकरी या मजदूरी करके तुझे बिठा के खिलाता है तो वो कौन सा राजा कहलाता है ……………………
🙏🙏