
ग्राम विकास अधिकारी गर्ग को सेवानिवृत्ती पर बाजे-गाजे के साथ दी विदाई ,41 साल तक राज्यकीय सेवा में रहे
उदयपुर । भींडर। शंकर जाट । उदयपुर जिले के वल्लभनगर पंचायत समिति के अडिन्दा ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्रामविकास अधिकारी रामेश्वर लाल गर्ग के सेवानिवृत्त होने पर पंचायत समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हे पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। ग्रामविकास अधिकारी ने क्षेत्र में 1980 से अगस्त 2021(41 साल 6 महीने) अपनीे सेवाएं दीं। अपनी सेवा के दौरान कुशल और मिलनसार व्यवहार के कारण वे हमेशा सम्मान पाते रहै थे।
रामेश्वर लाल गर्ग की सेवानिवृत्त पर मंगलवार को वल्लभनगर पंचायत समिति के द्वारा पंचायत समिति सभागार में विदाई समारोह का आयोजन रखा गया।
जिसमे पंचायत समिति वल्लभनगर एवं ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी संगठन एवं रोजगार सहायक संघ के द्वारा सामुहिक रुप से कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में विकास अधिकारी राधेश्याम रेवड प्रमुख रुप से मौजूद रहे। राधेश्याम रेवड द्वारा ग्रामविकास अधिकारी रामेश्वर लाल गर्ग के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा लंबे समय तक पंचायत समिति क्षेत्र में सेवाएं देने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा उज्जवल भविष्य एवं दीघार्यु की कामना की। उनके कार्यों की प्रंशसा की।
सेवानिवृत्त सचिव को स्मृति चिंन्ह भेंटकर संबोधित करते हुए ग्रामविकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष हरलाल गुर्जर ने कहा कि आज हम अपने साथी को विदा जरूर कर रहे हैं, लेकिन इनके द्वारा दिये गए ज्ञान की ज्योति के आधार पर मानव सेवा करेंगे । इन्होंने सचे लग्न ओर निष्ठा के साथ जो क्षेत्र में 41 सालों तक राजकीय सेवाकाल में मानव सेवा में जो कार्य किये बहुत ही सहरानीय रहे।
वक्ताओं ने कहा कि रामेश्वर लाल के कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वह ड्यूटी के प्रति बेहद सजग रहते थे।ऐसे साथी से अन्य को सीख लेकर कार्य करने की जरूरत है।
सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी ने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि मेरे मन में युवाकाल से ही पंचायत विभाग में काम करने की इच्छा थी अंतिम सांस तक लोगों के काम आने का प्रयास करूंगा। मुझे जो विधानसभा ब्लाक से सहयोग मिला, उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।इसके बाद बाजे-गाजे के साथ गर्ग को उनके घर तक छोड़ा गया।
जीवन परिचय:-
एक छोटे से गांव भींडर पंचायत समिति क्षेत्र के भरडिया में प्राम्भिक शिक्षा लेकर भरडिया गांव से पदल चल कर पढ़ाई के लिये 6 किलोमीटर भीण्डर चलकर जाना पड़ता था।गर्ग ने भींडर से हाईस्कूल पास कर कानोड़ स्नातक करने के बाद 1980 में सबसे पहले राजकीय सेवा में आये थे, सबसे पहले मावली पंचायत समिति क्षेत्र के ईटाली ग्राम पंचायत से ग्रामीणों की सेवा में कार्य करने लगे मावली से धरियावद , झाड़ोल,भींडर पंचायत समिति में लम्बे समय तक सेवा दी गईं भींडर पंचायत समिति ओर वल्लभनगर पंचायत समिति अलग हो जाने के साथ ग्रामपंचायत अडिन्दा में ग्रामविकास अधिकारी के पद पर सेवा देते हुए 31अगस्त2021 को सेवानिवृत्त हुए।
कोरोना गाइडलाइन की पालना
पंचायती राज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रामेश्वर लाल की सेवानिवृत्त होने पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करतें हुए विदाई समारोह का आयोजन किया । विकास अधिकारी राधेश्याम रेवड ने बताया कि देश में कोरोना महामारी को देखते हुए साधारण समारोह का आयोजन किया गया है। कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है। सभी को सर्तक रहना आवश्यक है। तब ही हम तीसरी लहर से बच सकते है।
इस अवसर पर वल्लभनगर प्रदान देवी लाल नगारची,सचिव संघ अध्यक्ष हरलाल गुर्जर, निखिल कुमार गोयल,चैन सिंह यादाव,महेंद्र गुर्जर,कपिल जाटव,श्रीमती उषा चौहान भूपेश कुमार आचार्य,रामदीन मीणा इब्राहिम मोहम्मद सुभाष चन्द्र,कालू लाल रावत पूर्व सरपंच अडिन्दा,रोजगार सहायक कन्हैया लाल रावत,सुरक्षा कर्मी प्रेम लाल रावत,पंचायत सहायक पूजा औदीच्य, राजेन्द्र चौबीसा एलडीसी मलकितुस,पंचायत सहायक शांतिलाल सालवी,पम्प चाक डालू रावत सहित समस्त वल्लभनगर पंचायत समिति एव पंचायतो के कर्मचारी एवं अधिकारी सहित ग्राम पंचायतों के सचिव तथा रोजगार सहायक मौजूद रहे।