
*राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद द्वारा ताणा कलस्टर मे सीएलएफ नई किरण का उदघाटन*
चित्तौड़गढ़ । आकोला । शंकर जाट । राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद एवं नई किरण राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लि. ताणा द्वारा ताणा कलस्टर मे सीएलएफ नई किरण का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत थे। समारोह में ताणा कलस्टर समूह की 127 महिलाओं ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ भुपालसागर प्रधान हेमेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में कान्नड़खेडा सरपंच मदनलाल भील, ग्रामविकास अधिकारी हरलाल मीणा, सहायक सचिव राजकुमार छीपा, पंचायत सहायक रतनलाल खटीक, वार्डपंच नोसर मेघवाल, मणीलाल गरासिया, भूपेंद्र सेन, सुरेश बुनकर, महेन्द्र वसीटा, डिम्पल सोनी, जीवन कुंवर, मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक परियोजना प्रबंधक पुनित पालीवाल द्वारा किया गया।