
*जन्माष्टमी पर हुए विभिन्न आयोजन*
चित्तौड़गढ़ । आकोला। शंकर जाट । भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप मनाये जाने वाले त्यौहार जन्माष्टमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मे मनाया गया। इसके तहत प्रमुख मंदिरों को आकर्षक रोशनी एवं फूलों से सजाया गया है।
कस्बे के स्थित अखाड़ा चौक नृसिंह द्वारा मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व हर्सोल्लास से रात्रि को मनाया गया।
व्रत आराधना करने वाले श्रद्धालु आधी रात को भगवान का जन्म होने पर घरों में ही जयकारे लगा व पूजा कर व्रत खोले। वही खाक चौक अयोध्या वाले अखाड़ा मंहत बजरंग दास महाराज ने बताया कि इस बार कोरोणा संक्रमण के चलते हुए मंदिर में भक्तों की भीड़ नहीं लगी।चारभुजा मंदिर, भटवाडा में लक्ष्मीनाथ मंदिर, बलदेव जी मंदिर, नीम चौक कुमावतो का चारभुजा मंदिर, छिपो का मंदिर, सुथारो का मंदिर मालीयो का मंदिर सहित मंदिरों पर भगवान ठाकुर जी का जन्म उत्साह मनाया गय। नीम चौक में स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर में रात्री 8 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्री परषोत्तम रामायण मंडल फतहनगर द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ।