
- बजट में गोरखपुर मेट्रो को मिली हरी झंडी – 27मई
रिपोर्ट रमाकांन्त जायसवाल
गोरखपुर महानगर में जल्द ही मेट्रो परियोजना के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस परियोजना के प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। सीएम योगी ने एक माह पूर्व वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी इस दिशा में काम तेज करने का निर्देश दिया था। ऐसे में अब बजट पास होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
यह होगा मेट्रो का रूट
पहला रूट: मेट्रो का पहला रूट श्यामनगर (बरगदवां के पास) से सूबाबाजार तक होगा। इसकी लंबाई करीब 16.95 किलोमीटर होगी।
पहले रूट पर पड़ने वाले स्टेशन
श्यामनगर
बरगदवा
शास्त्रीनगर
नथमलपुर
गोरखनाथ मंदिर
हजारीपुर
धर्मशाला
गोरखपुर रेलवे स्टेशन
विश्वविद्यालय
मोहद्दीपुर
रामगढ़ताल
एम्स
मालवीयनगर
एमएमएमटीयू
दिव्यनगर (भविष्य का स्टेशन)
सूबा बाजार।
दूसरा रूट: दूसरा रूट गुलरिहा से नौसढ़ चौराहा तक होगा। इसकी लंबाई 12.70 किलोमीटर होगी।
दूसरे रूट पर पड़ने वाले स्टेशन
गुलरिहा
बीआरडी मेडिकल कालेज
मुगलहा
खजांची बाजार
बशारतपुर
अशोक नगर
विष्णु नगर (भविष्य का स्टेशन)
असुरन चौक
धर्मशाला
गोलघर
कचहरी चौराहा
बेतियाहाता
ट्रांसपोर्टनगर
नौसढ़ चौराहा।