ज्ञान व भक्ति के शहर प्रयागराज के मूल निवासी व देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक व टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साईंस बॉम्बे से डवलपमेंट प्रेक्टिस में पीजी करने के उपरान्त…….
2018 बैच में यूपी पीसीएस में सफलता प्राप्त करके यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी बने श्री सैय्यद अरीब अहमद पीपीएस एक सौम्य, शालीन, मृदुभाषी इंसान के साथ ही कार्यकुशल, कर्मठ, विज़नरी अधिकारी के तौर पर पुलिस विभाग की अमूल्य निधि अब सीबीआई में अपनी सेवाएं देगे ।
इस नये व चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए चुने जाने पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
आगरा में अपनी प्रथम नियुक्ति के समय आगरा के एसपी व यूपी पुलिस के कर्मठ ईमानदार कानून विशेषज्ञ इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त आईपीएस श्री प्रभाकर चौधरी सर के अधीन कार्य करने का अवसर मिला ।
श्री प्रभाकर चौधरी सर के कुशल नेतृत्व से प्रेरित होकर उन्होंने पुलिस में कुछ नया करने का संकल्प लिया और पुलिस के इस युवा अधिकारी जो पुलिस विभाग में सबसे अधिक शिक्षित अधिकारी के रूप में आकर उन्होंने अपनी एक नई पहचान बनाई ।
आगरा में एसीपी ताज सुरक्षा व यातायात के रूप में नियुक्त के समय उन्होंने पुलिस को एक नई नीति व नीयत प्रदान की……
ताजमहल आगरा बहुत लंबे समय से लपकागीरी की समस्या से ग्रस्त था लपकागीरी का मतलब था कि दर्जनों महिलायें और बच्चे ताज महल में आने वाले विदेशी व देश के पर्यटकों को लपक कर जबरदस्ती अपना सामान खरीदने के लिए परेशान करते थे ।
पुलिस के पहुंचने पर इधर-उधर भाग जाते थे और थोड़ी देर में पुनः इकट्ठे हो जाते थे।
लपकागीरी समस्या पर्यटन उद्योग पर एक काला धब्बा था सैय्यद अरीब अहमद जी ने आसपास के दर्जनों लपकागीरी करने वाले बच्चों व महिलाओं को उन्होंने डंडे व पुलिस के डर से नहीं बोल सकते।
उनकी काउंसलिंग करके व बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करके उनको समाज की एक मुख्य धारा में ले आने का ऐतिहासिक कार्य किया ।
ताजमहल के पर्यटक थाने में उनके लिए नियमित क्लासेस चलाई और बाद में 40 के करीब बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उनका स्कूल में एडमिशन करा कर निरंतर मॉनिटर करते रहे ।
उनको इस उनके इस कार्य को केवल आगरा में ही नहीं संपूर्ण देश में सराहा गया ।
ऐसे और उन्होंने ताज नगरी में लपकागीरी खत्म करके एक पुलिस विभाग में इतिहास रचा ।
आगरा से स्थानांतरण के बाद वह लखनऊ में एसीपी के पद पर नियुक्त रहे, और अब उनको सीबीआई ने अपनी सेवाओं के लिए चुना है ।
ऐसे योग्य पुलिस अधिकारी को दिल से सैल्यूट।
साथ ही उन्होंने यातायात में सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और पुलिस – नागरिक समन्वय में बहुत ही सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका निभाई।
छोटे भाई अरीब को सीबीआई में कार्य करने का अवसर मिलने पर गौरवान्वित हूं उनका हार्दिक आभार व भविष्य के लिए समस्त शुभकामनायें।
पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों की आलोचना करने वाले सभी लोग इस अधिकारी की कार्य शैली समर्पण व संकल्प को भी जाने।

