
सड़क सुरक्षा में महिलाओं की अहम भूमिका,यातायात पुलिस ने किया जागरूक
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट
गोरखपुर – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश पर यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक यातायात व आरटीओ द्वारा दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के 15 उत्तर प्रदेश गर्ल्स एनसीसी बटालियन के सभागार में सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता में आधी दुनिया यानी की महिलाओं की भागीदारी पर जनजागरुकता एवं विचार विमर्श किया गया। जिसमें एनसीसी बटालियन की कप्तान डॉक्टर विनीता पाठक,प्राध्यापक राजनीति शास्त्र तथा यातायात निरीक्षक मनोज राय, यातायात सेफ्टी मैनेजर सुमित मिश्रा व अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक यातायात डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह द्वारा सड़क पर नौजवानों द्वारा बाइक से किए जाने स्टंट पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि स्टंट करने से दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। स्टंट करने वाले अपनी जान को खतरे में डालने के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले और लोगों के लिए भी परेशानी एवं दुर्घटना का सबब बनते हैं।
साथ ही चेतावनी भी दी गई थी अगर कोई स्टंट करते हुए पकड़ा गया या फ़ोटो या वीडियो से द्रश्य हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा अभियोग पंजीकृत कर जेल भी भेजा जाएगा ।एनसीसी कैडेट से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आप लोग देश के भविष्य हैं। आप लोग समाज में संदेशवाहक का कार्य करें , आपकी सक्रियता एवं जागरूकता से समाज में भी जागरूकता आएगी एवं लाखों लोगों की जान की रक्षा हो सकेगी ।
इस अभियान में गोरखपुर के सभी वर्गों के नागरिकों की सक्रिय सहभागिता , विशेषतया नारी शक्ति का रोल अत्यंत महत्वपूर्ण है । यह अभियान जनपद के प्रत्येक थाने के माध्यम से चलाया जा रहा है।
आईटीएमएस यातायात कंट्रोल रूम से भी एनसीसी कैडेट को अवगत कराया तथा बताया कि आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही लोगों की जान बचाने अथवा दुर्घटना ना होने के लिए की जाती है।
यदि किसी चौराहे पर रेड लाइट होता है तो स्टॉप लाइन से पीछे रुक जाए यदि बाये जाना हो तो बाये चले जाए अन्यथा बाया लेन खाली रखे यदि कोई बाया लेन जाम करता है एवं ऐम्ब्युलन्स को रास्ता ना देने वाले के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर दस हजार रुपए के जुर्माने सहित ज़ैल भेजा जाएगा।
गोरखपुर यातायात हेल्पलाइन नंबर 8081208576 की भी जानकारी दी गई,जिस पर यदि आप रोड पर गाड़ी पार्किंग करते हुए देखते हैं तो उसका फोटो खींचकर इस नंबर पर भेज दे। जिससे उसके खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा सके गोरखपुर पुलिस के ट्विटर अकाउंट की भी जानकारी दी जाए दी गई और बताया गया कि यदि कोई आपको परेशानी होती है तो इस ट्विटर अकाउंट पर अपनी समस्या का समाधान हेतु सूचना और यातायात संबंधित सुझाव दे सकते हैं। आरटीओ अनीता सिंह द्वारा बताया गया कि यदि आप लोग हेलमेट का प्रयोग करते हैं तो उससे सड़क दुर्घटना में कमी हो सकती है तथा जिससे आप लोग बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने में मदद कर सकते हैं तथा एनसीसी का दलों को गोल्डन आवर के बारे में भी बताया गया।
जब आप किसी दुर्घटना में लोगों की मदद करते हैं और उसको हॉस्पिटल तक पहुंचाते हैं दुर्घटना और हॉस्पिटल के बीच का जो समय होता है उसी को गोल्डन आवर कहते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कार दिया जाता है चाहे वह पुलिस का जवान हो या आम नागरिक हो।
एनसीसी कैडेट को यह भी बताया गया कि गाड़ी चलाने के लिए चार पेपर की आवश्यकता होती है।
ड्राइवरी लाइसेंस, आरसी, प्रदूषण तथा इंसुरेंस का प्रयोग आप लोग हमेशा करें।आरटीओ द्वारा यह भी बताया गया कि जब कोई महिला शिक्षिका होती है तो वह समाज में बेहतर शिक्षक के रूप में कार्य करती है और आप लोग इस जागरूकता अभियान में बेहतर कार्य करेंगी ।