
पुलिस ऑफिस पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिलाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ
गोरखपुर – पुलिस ऑफिस एडीजी जोन कार्यालय सहित पुलिस लाइन व थानों पर पुलिस विभाग ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया।
पुलिस ऑफिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों को दिलाई शपथ अगर कोई भी व्यक्ति समाज में भय और आतंक पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसको इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
शनिवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। पुलिस ऑफिस एडीजी जोन कार्यालय पुलिस लाइन के साथ ही जिले भर के सभी थानों पर थानेदारों ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गत 21 मई 1991 को आतंकवादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की निर्मम हत्या कर दी थी।
तभी से 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन सभी जवान शपथ लेते हैं कि वह आतंकवाद का डट कर सामना करेंगे।
अगर कोई व्यक्ति या संगठन समाज में भय व आतंक पैदा करने की कोशिश करेगा,तो उसे समय रहते मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें।
हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति,
सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।