
किसानों को आसान तरीके से बैंकों द्वारा दिया जाएगा लोन- जिलाधिकारी
गोरखपुर – जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कृषि अधिकारियों व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को लोन देने में आ रही दिक्कतों का किया गया निराकरण
अब बैंकों पर पहुंचने वाली हर किसानों को आसान तरीके से दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन जिससे किसान अपनी खेती बारी के कृषि विभाग सहित अन्य उपकरण आसानी से खरीद कर अपने खेती कर अपनी लागत से अधिक आमदनी कमा सकें
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि केसीसी के जरिए बैंक किसान को आसान व सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगा,
जिससे खेती की दिक्कतें तो कम होंगी ही, किसान भी खुशहाल होंगे। योजना शुरू होने पर इसका लाभ मिला,लेकिन यह लाभ केवल बड़े किसानों तक ही सीमित रहा।
लघु व सीमांत किसानों के लिए यह योजना का लाभ नही मिल सका
गोरखपुर जिले में कुल पांच लाख 91 हजार किसान हैं। पांच एकड़ से कम जोत वाले पांच लाख 19 हजार किसानों को सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
लेकिन किसान क्रेडिट कार्डधारक किसानों की संख्या लगभग एक लाख 30 हजार है। मतलब कि खेती के लिए कर्ज की जरूरत वाले चार लाख किसान अभी भी बैंकों से आसान ऋण पाने के हकदार नहीं बन पाए हैं।
सभी को दिया जाना है केसीसी
पिछले साल केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों का संबंधित बैंक में केसीसी खाता खोलने का निर्देश दिया था।
इसके लिए किसानों को केवल एक फार्म भरकर अपने बैंक में जमा करना था। कृषि विभाग और बैंकों की तरफ से अलग-अलग कैंप आयोजित करने के दावे भी किए गए,लेकिन नतीजे में कोई फर्क नहीं आया।
मसलन, एक हेक्टेयर गेहूं बोने वाले किसान को आसानी से 50 से 65 हजार रुपये तक का ऋण मिल सकता है। छह माह के अंदर ऋण वापस करने पर किसान को केवल चार प्रतिशत ब्याज देना होगा।
छह माह से एक साल के बीच सात प्रतिशत और इसके बाद बैंक की अन्य दरें लागू होती हैं। खाते से ऋण देने के साथ किसानों की सहमति पर संबंधित फसल का बीमा हो जाता है, जिसके प्रीमियम की राशि इस खाते से कटती है।
अगर फसल खराब हुई तो इस खाते में फसल बीमा का लाभ किसान को मिलेगा। इसके विपरीत खाता नहीं होने पर फसल बीमा के लिए किसान को कई प्रक्रियाओं का पालन करना होता है।
जिलाधिकारी ने बैठक में बैंक अधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ सहमति बनाया किसानों को ऋण लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्हें आसान तरीके से जोड़ी मिल सकेगा बैठक में उप कृषि निदेशक संजय सिंह जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय यादव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।