
टुटते हुए रिश्तों को जोड़ मानवता की मिशाल बन रही परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर
आज दिनांक 22.5. 22 को परिवार परामर्श केंद्र जो स्थित है महिला थाना गोरखपुर में सकीना खातून पुत्री नसरुल्लाह ग्राम बड़हरा थाना कोठी भार जिला महाराजगंज के प्रार्थना पत्र पर
द्वितीय पक्ष इलियास पुत्र अतिउल्लाह निवासी जामिया नगर थाना गोरखनाथ दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया एवं काउंसलर योगेन्द्र कुमार गोंढ , प्रिया कुमारी व स्मिता शर्मा एवं प्रभारी महोदय भूपेंद्र मिश्रा हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान हेड कांस्टेबल अनिता पांडे ,करिश्मा गुप्ता व अन्य परिवार परामर्श स्टाफ द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग करा कर अथक परिश्रम से दोनों पक्षों के विवाद को दूर किया गया तथा बिना किसी दबाव के दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हैं इसमें चीफ काउंसलर योगेन्द्र कुमार गौड़ जी का काफी सराहना करते हैं की उन्होंने इल्यास और सकीना खातून को अभिभावक की तरह बहुत समझाया है
।सकीना खातून अपने पति के साथ बिना किसी दबाव के अपने ससुराल जा रही है परिवार परामर्श केंद्र इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।