
*इल्ली एवं सूअरों कारण खेतों हो रहे नुकसान का लिया जायजा*
चित्तौड़गढ़ । आकोला । शंकर जाट । ग्रामीण क्षेत्र मे फसलों मे किट इल्ली का प्रकोप फैलने से किसानों को चिंता सताने लगी है । जबकि पहले से ही किसान रोजड़ो व सुअरों से परेशान है । दो वर्षों से मक्का की फसल मे इल्ली (इलड़) का प्रकोप बढ़ गया, जिसके कारण फसलों की बर्बादी ही रही हैं । इसका जायजा लेने सरपंच तारा मालीवाल उपसरपंच भेरूलाल जाट ने खेतों पर जाकर फसलों के किट इल्ली के बारे मे निरिक्षण कर कृषि विभाग के आलाधिकारियों से फोन पर बात कर ग्राम पंचायत के किसानों को दवाईयां उपलब्ध करने की सिफारिश की। इस मौके पर सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरूलाल जाट, शंकरलाल मालीवाल, रूपलाल माली, रामेश्वर लाल बंजारा, भंवरलाल माली, कैलाश, डालचंद माली सहित किसान मौजुद थे। वहीं आवारा सुअर ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है । ग्राम पंचायत आकोला द्वारा सुअरों को पकडने के लिए सुअरों के मालिकों को पाबंद किया। नहीं पकडने पर एक सितंबर से आवारा सुअरों को ग्राम पंचायत द्वारा पकड़वा कर वन विभाग को सौपने का आदेश निकाल दिया।