
*गायत्री परिवार द्वारा किया पौधा रोपण*
चित्तौड़गढ़ । आकोला ।शंकर जाट । कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ उदयपुर-चितौड़गढ़ की ओर से शनि महाराज मंदिर परिसर जाशमा मगरा पर शान्ति कुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय तरुरोपण महायज्ञ के पावन अवसर पर कदम के पौधे की शांति कुंज से ऑन लाइन पूजन डा प्रणव पंड्या, चिन्मेय पंड्या द्वारा कराई गई । वृहत स्तर पर वृक्ष रोपण किया गया । साथ ही सुरक्षा हेतु मेड बंदी, पौधों के लिए ट्रीगार्ड लगाये गये। जिसमे गायत्री परिवार युवा संगठन भारत विकास परिषद संगठन, मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वृक्ष रोपण के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सभी ने संकल्प लेते हुए पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। संत बालूराम, लहरू गोस्वामी के द्वारा श्री रामस्मृति उपवन का पूजन कर उद्घाटन किया। अगोरी संत प्रताब महाराज के सरक्षण में उद्घाटन उदयपुर से आयी दिया टीम के कार्यकर्ता रमेश असावा, अशोककुमार गर्ग, शिवसूत राव, सुनीता राव, विनोद, शांतिलाल शर्मा, चयन त्रिपाटी, आदित्य, यतीश, देवीलाल गुर्जर, शांतिलाल जाट अनोपपुरा ने करवाया । सभी का स्वागत दिया टीम अनोपपूरा के शान्ति लाल जाट ने किया । इस अवसर पर 300 पौधे लगाए गए ।
इस मौके पर मंदिर मंडल के लोकेश जोशी, गोपाल प्रजापत, कालूराम जाट काबरा, रामेश्वर धना का खेड़ा ,बद्रीलाल लोहार किशनगाडरी गडरियावास ,भूरा गुर्जर गुजरिया खेड़ा, प्रेम माली, मनोजजाट, राधेश्याम शर्मा, भेरूलाल जाट मनोहर खेड़ी, अनोपपुरा के सभी दिया टीम के कार्यकर्ता सहित समाज सेवी लोग उपस्थित थे