
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जर्नलिस्ट क्लब अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने बाढ़ क्ष्रेत्र का किया दौरा
महाराजगज 31 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार श्रीवास्तव ने आज बाढग्रस्त इलाका लोहरौली, बोदना , बकलुडिहा पहुंच कर सभी बाढ़ पीड़ितों हाल जाना व कुशल क्षेम पूंछा व समस्याओं से अवगत हो कर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों से निराकरण को कहा। अजय श्रीवस्तवबाढ़ पीडितो की समस्या को देखते हुए ने सुकहरण ,नदी टोला और कई टोले जहाँ लोग गावँ में फसे हैं वहाँ पर आम जन और प्रधान गण से अनुरोध करके एक टीम बनवाया जो उन लोगों तक भोजन कि व्यवस्था करायेंगे बकुलडिहा पुल को नये सिरे से बनवाने के लिए सम्बंधित अधिकारी गण से बात किया इस दौरे में मेरे साथ पूर्व जिलाउपाध्यक्ष संतोष सिंह जी मण्डल अध्यक्ष माननीय गौतम चौधरी जी ,अभिषेक पाण्डेय जी जिला पंचायत सदस्य रामसमुझ जी ,प्रधान कमलेश जी ,मुकेश मद्वेशिया जी ,रविन्द्र जी , शंकर जी ,मारूफ जी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।