
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया सिचाई विभाग के आला अफसरों के साथ चेहरी,ठडवलिया व तीन टोलिया बांध का किया निरीक्षण
महाराजगज 31 अगस्त।सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के के राय व अधिशासी अभियंता डी के वर्मा के साथ सदर विधान सभा क्षेत्र के चेहरी ग्राम सभा के ठड़वालिया, तीन टोलिया में बांध का निरीक्षण किया।जहाँ रोहिन नदी की धार बांध को नुकसान पहुचा रही है। विधायक ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। गाव वालो ने बताया कि गाव के पास कुछ स्थानों पर बांध में रिसाव होने के कारण खतरा बना हुआ है और दर्जन भर परिवार बढ़ में फंसे हुए है। विधायक ने जिलाधिकारी व तहसीलदार से शीघ्र ही बांध की सुरक्षा कराये जाने की बात की। यहां रोहिन नदी सीधे गाव के पास से टकराकर जाती है जिससे गाव के सटे बांध पर पानी का दबाव बना हुआ है। इसके लिए मैने कई बार विभाग को लिखा भी था कि ठोकर का निर्माण कराया जाय जिससे चेहरी गाव को बचाया जा सके,शासन से धन उपलब्ध कराकर कुछ जगह तो ठोकर का निर्माण हुआ है । सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहाकि हम लगातार नज़र बनाये है कही भी कोई दिक्कत नही आएगी यदि समस्या आती है तो हम उससे निबटने को तैयार है। विधायक के साथ प्रमोद पासवान, प्रधान ऋषिदेव यादव,राकेश अग्रहरी, संजीव शुक्ल,वीरेंद्र लोहिया आदि लोग मौजूद रहे।