
*अब नही बख्शे जाएंगे घटतौली करने वाले क्रय केंद्रों व सरकारी गल्ले के दुकानदारों पर प्रशासन की पैनी नजर*
श्रम, खाद्य सुरक्षा व औषधि और बाट माप विभाग के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गयी। प्रभारी A.L.C. व L.E.O. फरेंदा द्वारा लगातार समीक्षा बैठकों की उपेक्षा व विभागीय योजनाओं के प्रति लापरवाही के लिए विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। श्रमिकों के लिए आवास समेत अन्य योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताते हुए, प्रदर्शन सुधारने हेतु कड़े निर्देश दिए गये। मेडिकल दुकानों की जाँच बढ़ाने के निर्देश दिए गये। लाइसेंस रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। खाद्य पदार्थों की सैम्पल टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया।बाट-माप के संदर्भ सरकारी राशन की दुकानों, क्रय केंद्रों सहित विभिन्न दुकानों में घटतौली रोकने हेतु औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए।