किसानों के जले खेत की ऑनलाइन आवेदन की बढ़ती समस्या
महाराजगंज, जनपद में आग से जले खेती की ऑनलाइन की बढ़ती समस्या का हल नही निकल पा रहा है।सहज सेवा केंद्र में किसानों को 100रुपये देने पड़ रहे हैं।दूसरी तरफ ऑनलाइन में 14 से 15 डिजिट का नम्बर तथा आई एफ सी कोड 7 अंक के जगह 5 डिजिट कम्प्यूटर के साफ्टवेयर से किसान और परेशान हो गया है।जबकि पूर्वांचल /बड़ौदा बैंक का सिर्फ नियम व शर्ते लागू हो पा रही है,अन्य बैंको का खाता 16 डिजिट व आई एफ सी कोड7 डिजिट का है,जिसे कम्प्यूटर का साफ्टवेयर रिसीव नही कर पा रहा है।किसानों की इस बढ़ती समस्या का हल नही निकल पा रहा है।किसान अपने कागजातों को लेकर मारा मारा फिर रहा है।एक तरफ लापरवाह प्रशासन अपने डफली बजाने में लगी है तो दूसरी तरफ सहज सेवा केंद्र ऑनलाइन में हर किसान से 100रुपये लेने का राग अलाप रहे है।

