
बस्ती से बड़ी खबर।
ज़हरीली शराब बनने से पहले बस्ती में पकड़ी गयी 65 हज़ार लीटर स्प्रीट।
2 टैकंर और एक पिकअप में पकड़ी गई स्प्रीट।
स्प्रीट से बनाया जाता था जहरीली शराब।
स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव, SHO मुंडेरवा सत्येंद्र कुँवर की संयुक्त टीम ने 3 तस्करो को किया गिरफ्तार ।
स्प्रीट की अनुमानित कीमत है 65 लाख रुपये।
स्प्रीट से बनाई जाती कई करोड़ रुपये की जहरीली शराब।
पुलिस ने तस्कर रंजीत मौर्या, समर प्रीत, मनोज कुमार को किया गिरफ्तार।
बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना के NH28 के नरियाव गाँव के पास से पकड़ी गयी स्प्रीट।