
*गोली मारकर अधेड़ ब्यक्ति की हत्या कि गयी।*
Anchor-यूपी के सीतापुर जनपद वारदातों से दहला लगातार हो रही है हत्याएं नहीं लग पा रहा है वारदातों पर लगाम ताजा मामला जनपद के कोतवाली महोली की चौकी बड़ागांव क्षेत्र के नियाजपुर गांव का है जहां पर गोली मारकर अधेड़ की हत्या कर दी गई उसका शव चक मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला जानकारी मिलते ही गांव के लोग व पुलिस मौके पर पहुच गई इसी बीच गांव वालों ने बताया इसका नाम मुहैयद्दीन उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्माइल जो कस्बा मस्जिद बाजार का निवासी है। हत्या से क्षेत्र में डर का माहौल कायम है पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है ।
वही भाई द्वारा लिखित तहरीर देने के बाद एसपी आर पी सिंह व एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप द्वारा दो टीमों का गठन किया गया जिसमें रात्रि में ही मुहैयद्दीन के दो साथी हत्यारे पकड़े गए एडिशनल एसपी ने प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध संबंधों के चक्कर में इनके साथ ही नहीं गोली मारकर हत्या की थी जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा।
एडिशनल एसपी नरेंद प्रताप सिंह