
महराजगंज जिला अस्पताल की जल निकास सुविधा बाधित
महराजगंज,सदर अस्पताल महाराजगंज को देखा जाय तो लोग सुदूर गावो से अपने बीमारियों का ईलाज कराने आया करते है।जब जिला अस्पताल खुद गन्दगी व कचरे का अंबार बना हो तो जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिलना कैसे सम्भव होगा।स्वक्ष जल देने वाली मशीन अस्पताल गेट पर ही जल में डूबा है,जल निकास की नालियां कचरे से भरी पड़ी है।जिसके कारण जल निकास बन्द हो जाने से जल जमाव व कचरे का अंबार सफाई का प्रमाण बनी हुई है।