
*तेजी से बढ़ रहा रोहिन नदी का जलस्तर कोईरी टोला का बांध टूटा ग्रामीण हुए भयभीत सिंचाई विभाग की लापरवाही कहीं पड़ न जाये भारी*
तेजी से बढ़ रहा रोहिन नदी का जलस्तर कोईरी टोला का बांध टूटा ग्रामीण हुए भयभीत सिंचाई विभाग की लापरवाही कहीं पड़ न जाये भारी*
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत मझार क्षेत्र से होकर बहने वाली रोहिन नदी का तांडव इस समय मझारवासियो को भयभीत कर दिया हैं। जिस प्रकार से ग्राम सभा रघुनाथपुर के टोला करीमदादपुर के नवीन बंध की कटान हो रही हैं। जगह-जगह रैन कट, व गड्ढे व नवीन बंधे पर पानी का जलजमाव साबित कर रहा हैं। कही सिंचाई विभाग की खामियाजा मझारक्षेत्र वासियों को भुगतना पड़ेगा। सैकड़ो एकड़ धान की फसल दोबारा डूबा किसान की कड़ी मेहनत फिर हुई बर्बाद ग्राम सभा गौहरपुर,रघुनाथपुर,बसहवां,नवाबी घाट, रानीपुर, खालिकगढ़, कोईरी टोला, समेत दर्जनों गाँव भयभीत है। *riport Rohit jaiswal*