पिता के बाद एक बहन के लिए उसका भाई ही सब कुछ होता है लेकिन आज के कलयुगी दौर में कुछ गलतियों को ऐसे भाई कसाई बन जा रहे हैं यह घटना इस पर आधारित है
मूल रूप से एटा के रहने वाले भाई बहन पिछले 6 सालों से हरियाणा के मानेसर में रह रहे थे, सब कुछ ठीक था लेकिन, दिक्कत तब आनी शुरू हुई जब भाई को यह पता चला की बहन का अफेयर चल रहा है दूसरी कम्युनिटी के लड़के के साथ।
भाई ने बहन को समझाया लेकिन वह नहीं मानी, जब वह नहीं मानी तो उसे वापस गांव भेज दिया गया, लेकिन एक हफ्ते बाद वह वापस आ गई।
इसके बाद उसे भाई के दिमाग में राक्षसी सोच आई, उसने सोचा कि अब बहन को रास्ते से ही हटा देते हैं, उस भाई ने अपने एक दोस्त से संपर्क किया और मिलकर एक योजना बनाई।
भाई का दोस्त उसकी बहन से बात करने लगा और बोला कि मेरे साथ चलो मैं तुम्हारी सहायता करूंगा उस लड़के से मिलवाने में। इसी झांसे में लेकर वह लड़की को जंगल ले जाता है, सुनसान जगह पर अकेले पाकर सबसे पहले अपनी दोस्त की बहन के साथ कथित तौर पर रेप करता है, जब लड़की विरोध करती है तो लड़का उसे मार कर उसकी हत्या कर देता है।
अब मृत लड़की का भाई और उसका दोस्त दोनों मिलकर लड़की के मृत शरीर को ठिकाने लगा देते हैं, और वहां से फरार हो जाते हैं। पुलिस को यह लोग बताते हैं कि लड़की का जो दूसरी कम्युनिटी का बॉयफ्रेंड है वही हत्या के पीछे है।
इसके बाद पुलिस उस बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार करती है, पूछताछ करती है लेकिन जांच के दौरान पता चलता है कि, जहां लड़की का मृत शरीर मिला वहीं पर उसके भाई और भाई के दोस्त का लोकेशन भी पाया गया।
इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों ने यह चीज स्वीकार कर ली जिसमें भाई ने कहा कि मैं ही अपनी बहन की हत्या की साजिश रची को क्यों वह दूसरी कम्युनिटी के लड़के से बात करती थी।

