मेरठ में इंस्पेक्टर को चार लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। एंटी करप्शन टीम जब उसे गाड़ी में बैठाने लगी तो वह हेकड़ी दिखाने लगा। टीम को हड़काया और मामला सेटल करने को कहा, लेकिन टीम ने उसकी एक न सुनी।
दरोगा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ से अपना मुंह छिपाता दिख रहा है। फिर हाथ हटा लेता है, लेकिन रौबदार स्टाइल में चलता है। एंटी करप्शन टीम दरोगा को कंकरखेड़ा थाने लेकर पहुंची है। यहां उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी इंस्पेक्टर का नाम महेंद्र कुमार है। अभी वह हापुड़ में तैनात है। पुलिस ने बताया कि दरोगा युवक को परेशान कर रहा था। उससे 4 लाख रुपए मांग रहा था। इसके बाद युवक ने एंटी करप्शन में शिकायत कर दी। मामला सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना बनाई गई।
टीम ने पीड़ित को केमिकल लगे चार लाख रुपए दिए। उसे इंस्पेक्टर के बताए गए स्थान रोहटा रोड स्थित संगम टावर के पास भेजा गया। जैसे ही पीड़ित ने इंस्पेक्टर को रुपए दिए, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

