एज गैप यानी की उम्र का फासला यह कितना खतरनाक हो सकता है, आज की यह घटना आपको बताएगी
2017 प्रदीप और लक्ष्मी की शादी वाराणसी के मारकंडे जी महादेव मंदिर में होती है, तब लक्ष्मी की उम्र 18 साल और प्रदीप की उम्र 38 साल होती है।
प्रदीप पेशे से ऑटो ड्राइवर था, और वह इतना कमा लेता था जिससे परिवार का खर्चा आसानी से चल सके।
प्रदीप और लक्ष्मी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, दोनों को 1 बेटा और 1 बेटी भी हुए।
आज से करीबन 6 महीने पहले अचानक लक्ष्मी का मिजाज बदलने शुरू हो जाता है, वह प्रदीप से झगड़ा करने लगती है, प्रदीप को शक होता है कि अचानक से ऐसा बदलाव क्यों आ रहा है, इसी दौरान प्रदीप के पड़ोसी प्रदीप को बताते हैं कि जब तुम ऑटो चलाने चले जाते हो तो तुम्हारी पत्नी कहीं बाहर जाती है।
प्रदीप लक्ष्मी का मोबाइल चेक करता है तो वह चौंक जाता है, दरअसल लक्ष्मी का किसी लड़के के साथ अफेयर चल रहा था।
अब यह चीज जानकर प्रदीप लक्ष्मी को समझाता है कहता है कि चलो गलती हो जाती है लेकिन सुधर जाओ।
लेकिन मामला सुधारने के बजाय और बिगड़ जाता है, लक्ष्मी झगड़ा करने लगती है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर छोड़कर भाग जाती है।
कुछ दिन बाद वापस लौटी है प्रदीप बच्चों का मुंह देखता है और उसे रख लेता है, लेकिन वह बॉयफ्रेंड से बात करना बंद नहीं करती।
आए दिन प्रदीप और लक्ष्मी में झगड़ा होने लगते हैं, 19 दिसंबर को दोनों में फिर बॉयफ्रेंड की वजह से झगड़ा हुआ, प्रदीप लक्ष्मी को अपनी बहन के घर ले गया, दोनों ने साथ में खाना खाया… फिर लक्ष्मी बोली कि मुझे बाहर लेकर चलो चाय पिलाने,
प्रदीप उसे चाय पिलाने ऑटो में बैठकर रात को 11:00 बजे जा रहा था तभी, उसके दिमाग में यह ख्याल आया की लक्ष्मी को अब रास्ते से हटा देना चाहिए, क्योंकि यह नहीं सुधरेगा, इसको सबक सिखाना जरूरी है।
प्रदीप ऑटो रोकता है तो लक्ष्मी पूछती है क्या हुआ ?
प्रदीप कहता है कि कुछ खराबी है रुक जाओ, बाहर निकाल कर प्रदीप अपने मफलर से फंदा तैयार करता है, और लक्ष्मी के गले में डालकर जोर से कस देता है, 2 मिनट बाद ही लक्ष्मी का शरीर स्थिर हो जाता है और वह मर जाती है।
प्रदीप एक सीमेंट लगे ईंट से लक्ष्मी का सर तब तक कुचता है जब तक कि उसे कोई पहचान ना पाए, पास में रखे सुख बाजरे में उसके शव को छुपा कर वहां से फरार हो जाता है।
पुलिस शव की पहचान सिर्फ दो टैटू की वजह से कर पाती है, दाएं हाथ में पीएल और बाएं हाथ में जीपीएल लिखा था, जिसके आधार पर प्रदीप की गिरफ्तारी होती है और प्रदीप सारी चीज कबूल करता है।
अब दूसरी नजर में यह चीज जान लीजिए कि प्रदीप का अपराधिक रिकॉर्ड भी है, पुलिस के अनुसार प्रदीप 10 साल जेल काट चुका है, सात मुकदमे है, उसमें से एक हत्या का भी मुकदमा चल रहा है।

