देवरिया के थाना……. महुआडीह पुलिस द्वारा चोरी की 02 घटनाओं का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी का सामान, एक देशी तमन्चा मय जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद
👉 थाना महुआडीह पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-292/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस व मु0अ0सं0-295/2025 धारा 305ए बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों क्रमशः
1.राकेश यादव पुत्र जुड़ामन यादव व
2.विकास यादव पुत्र गोपाल यादव निवासीगण पकड़िहवा टोला रामपुर दुबे थाना महुआडीह जनपद देवरिया को आज दिनांक 22.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर रामपुर दूबे धूस के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से 12 पीली धातु अंगूठी (सीटी स्टाइल कम्पनी), 01 पीली धातु माला, 02 पीली धातु व कला मोतियों का मंगलसूत्र, 05 पीली धातु की अंगूठी, 44 सफेद धातु की चूड़ी, बन्द पैकेट में सफेद धातु का 01 चूड़ा, 14 अंगूठी नागदार सफेद धातु, 04 ब्रेसलेट पीली धातु, 02 कड़ा नागदार पीली धातु, 01 कड़ा नागदार सफेद धातु, 17 मंगलसूत्र पीली धातु, कास्मेटिक्स से संबंधित भारी मात्रा में समान, 01 लोहे का बाट 50 ग्राम का, चोरी के 497/- रुपये तथा अभियुक्त विकास यादव उपरोक्त के पास से 01 चाकू तथा राकेश यादव उपरोक्त के पास से 01 तमंचा 32 बोर व 01 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ ।
👉 अवैध चाकू व तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना महुआडीह पर क्रमशः1.मु0अ0सं0-296/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 2.मु0अ0सं0-297/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
👉 अवगत कराना है कि दिनांक 18.12.2025 को थाना महुआडीह पर वादिनी पिंकी देवंशी द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि कस्बा महुआडीह में उपाध्याय जी के कटरा में स्थित उनकी कास्मेटिक की दुकान के दरवाजा के ताले को तोड़कर कास्मेटिक का सामान चोरी कर लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना महुआडीह पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-292/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
👉 दिनांक 21.12.2025 को वादी श्री रिंकू कुमार निवासी महुआडीह द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि महुआडीह में स्थित उनकी फल की दुकान से फल व फुटकर पैसा, बाट आदि चोरी कर लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना महुआडीह पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-295/2025 धारा 305ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
👉 *इस प्रकार थाना महुआडीह पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया ।*
👉 *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. राकेश यादव पुत्र जुड़ामन यादव निवासी पकड़िहवा टोला रामपुर दुबे थाना महुआडीह जनपद देवरिया
2.विकास यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी पकड़िहवा टोला रामपुर दुबे थाना महुआडीह जनपद देवरिया।
👉*बरामदगी का विवरणः-*
1.) 12 पीली धातु अंगूठी (सीटी स्टाइल कम्पनी),
2.) 01 पीली धातु माला,
3.) 02 पीली धातु व कला मोतियों का मंगलसूत्र,
4.) 05 पीली धातु की अंगूठी,
5.) 44 सफेद धातु की चूड़ी,
6.) बन्द पैकेट में सफेद धातु का 01 चूड़ा,
7.) 14 अंगूठी नागदार सफेद धातु,
8.) 04 ब्रेसलेट पीली धातु,
9.) 02 कड़ा नागदार पीली धातु,
10.) 01 कड़ा नागदार सफेद धातु,
11.) 17 मंगलसूत्र पीली धातु,
12.) कास्मेटिक्स से संबंधित भारी मात्रा में समान,
13.) 01 लोहे का बाट 50 ग्राम का,
14.) चोरी के 497/- रुपये
15.) अभियुक्त विकास यादव उपरोक्त के पास से 01 चाकू
16.) अभियुक्त राकेश यादव उपरोक्त के पास से 01 तमंचा 32 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद

