लखनऊ के पूर्वादीन खेड़ा में रात के 1:00 शिव प्रकाश अपनी पत्नी सविता के साथ सोया था, तभी अचानक जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया जाता है
शिव प्रकाश जैसे ही दरवाजा खोलता है, सामने उसका पुराना दुश्मन सतीश, जिसका घर मात्र 200 मी आगे था, वह शिव प्रकाश को घसीट के बाहर लाता है
लोहे की रॉड से उस पर सर पर वार करता है, और मौके पर उसे मार डालता है
पत्नी सविता चिल्लाती है, लोग आते हैं, अस्पताल लेकर जाते हैं, लेकिन शिव प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जाता है
इस घटना में नया ट्विस्ट तब आता है जब शिव प्रकाश के पिता इस बात को बताते हैं कि, सविता का अफेयर सतीश के साथ चल रहा था, जिसका पता शिव प्रकाश को चला और सविता ने अपने प्रेमी सतीश के साथ मिलकर शिव प्रकाश की हत्या की
उधर सतीश की गिरफ्तारी के बाद सतीश ने भी यह बात बोली कि मैं और सविता ने मिलकर शिव प्रकाश को मारा
तो बात सिर्फ इतनी है, जांच तो अभी बाकी है खुलासे होने और भी बाकी है, लेकिन अगर सतीश की बात सच साबित हुई तो पतियों के अंदर खौफ और बढ़ने वाला है।
तस्वीर में ऊपर पत्नी और मृतक पति है, नीचे पुलिस के साथ सतीश है।
स्थानीय संवाददाता……

