गोरखपुर से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
रविवार शाम गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे स्थित रेलवे क्रासिंग पर एक महिला और दो मासूम बच्चियां ट्रेन की चपेट में आ गईं। इस हादसे में महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय सावित्री यादव के रूप में हुई है, जो गोरखनाथ क्षेत्र के हुमायुपुर उत्तरी यादव टोला की रहने वाली थीं। वह पड़ोस में रहने वाली दो बच्चियों—8 वर्षीय कनक यादव और 7 वर्षीय मिट्ठी—को लेकर रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे घर से घूमने निकली थीं। घटना उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई।
बताया जा रहा है कि गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे तीन रेलवे लाइनें हैं। उसी दौरान एक पटरी पर मालगाड़ी गुजर रही थी और उसका हॉर्न बज रहा था। इसी बीच जम्मूतवी की ओर जा रही मोरध्वज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14691 दूसरी पटरी पर आ गई, जिसकी चपेट में महिला और दोनों बच्चियां आ गईं।
हादसे के बाद तीनों रेलवे पटरी के किनारे गंभीर हालत में पड़ी थीं। मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस सभी को निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने सावित्री यादव और कनक यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं मिट्ठी की सांस चल रही थी, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। कोतवाली और गोरखनाथ पुलिस के साथ जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

