आज पूरे 9 साल 11 महीने बाद हम दोनों लोग एक दूजे के हो गए….
2015 में मैंने तुम्हे पहली बार कॉलेज के गेट पर देखा था, उस समय हम लोगों का exam चल रहा था, मेरा तीसरा सेमेस्टर था और आपका दूसरा.. Exam खत्म हुआ मै अपने घर आ गया, उस समय मै ना आपको जानता था न ही पता था की आप किस ब्रांच की हो, छुट्टी ख़त्म हुई हम लोग वापस कॉलेज आए मैंने पता लगवाना स्टार्ट किया की कौन है वो लड़की… 2 दिन में पता चल गया की मॉडम ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेकरेटियल प्रैक्टिस की अदिति शुक्ला है और इस बार उन्होने कॉलेज टॉप किया है… मैंने आपसे मिलने का प्लान बनाया और आपके बैच के लड़को से दोस्ती बढ़ाई, वो लोग मिठाई खिलवाने के बहाने हमको आपसे पहली बार मिलवाए उस समय मेरा बाया वाला हाथ टूट गया था बॉलीबाल खेलते समय.. मैंने आपको बधाई दी टॉप करने के लिए और आपने मुझे मिठाई खिलाई…और आपने मेरे टूटे हाथ के बारे में पूछा की सर हाथ में आपके क्या हो गया, मैंने पूरा घटनाक्रम बताया…
उसके बाद पूरे दो महीने बाद मैंने आपके सामने शादी सीधे शादी का प्रस्ताव रखा और आपकी तरफ से सीधा मना हो गया…
पूरे 8 महीने बीत जाने के बाद आपने मुझे 28 दिसंबर 2016 को एकसेप्ट किया..
9 साल के रिश्ते में एक दूसरे के प्रति अटूट विश्वास के साथ आज हम लोग पूरी जिंदगी के लिए एक दूसरे के हो गए 🙏.हम लोगों के माता पिता
राधा रानी, कान्हा जी और हमारे गुरुदेव भगवान प्रेमानन्द जी महराज का आशीर्वाद सदैव हम लोगों पर बना रहे 🙏🙏..
अदिति आप इस दुनिया की सबसे समझदार और प्यारी लड़की हो…भगवान से हम यही प्रार्थना करेंगे की हर जन्म में आप ही हमारी बीवी बनो… ❤️❤️❤️
लिखने और कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन इतने में खत्म कर रहा हूँ 🙏🙏❤️❤️

