*श्रीराम जन्मभूमि ध्वजारोहण से पहले ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह का बड़ा ऐलान*
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से पूर्व ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के उसी शुभ वेला पर पूरा ब्लॉक के सभी मंदिरों में भी *सनातनी ध्वजारोहण* किया जाएगा।
शिवेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान मंदिरों में *अखंड रामायण और सुंदरकांड पाठ,* मिठाई वितरण तथा देर शाम दीपावली उत्सव मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ाने का एक संगठित प्रयास होगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व समाज के जरूरतमंद, निराश्रित, असहाय और वृद्धजनों के बीच स्वयं जाकर दीपक, तेल, बाती, मिठाई और सनातनी केसरिया ध्वज वितरित किए जाएंगे, ताकि इस ऐतिहासिक पल की खुशियां समाज के हर तबके तक पहुँच सकें।
शिवेंद्र ने कहा कि श्रीराम लला के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विशिष्टजनों का आगमन और यह भव्य ध्वजारोहण समारोह न केवल अयोध्या, बल्कि पूरे हिंदू समाज के लिए गौरव और इतिहास रचने वाला क्षण होगा।

