
लक्ष्मीपुर शिवाला का उबड़-खाबड़ खड़ंजे व गद्धायुक्त सड़कें बनी मुख्य पहचान
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,देश को आजादी मिले 78 वर्ष गुजर गए।केंद्र व राज्य की सत्ता में बैठी सरकारों द्वारा गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक बुनियादी विकास परक कार्यक्रम भी चलाए गए । ये सभी कार्यक्रम घुघली विकास खंड के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में बेमतलब साबित हो रहे हैं।स्थिति यह है कि यहां की अधिकांश सड़कें गद्धायुक्त, कीचड़ व जल भराव से युक्त तथा बद से बदतर हैं।
गांव में शिवमंदिर के निकट जयगोविंद पटेल के घर से पंचायत भवन/ग्राम सचिवालय होते हुए खरवार टोले से होकर परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल अर्थात कंपोजिट विद्यालय को नारायणी नहर से जोड़ने वाले लगभग दो किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग की दशा सबसे खराब है।जबकि इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहाल सैकड़ों स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं खरवार टोले के लोग आवागमन करते हैं। पंचायत भवन पर प्रतिमाह दो बार आयोजित टीकाकरण में गर्भवती महिलाएं व बच्चे भी इसी बदहाल मार्ग से होकर टीका लगवाने जाते हैं।आलम यह है हल्की बरसात में भी गहरा जलभराव हो जाता है और यह सड़क दरिया बन जाता है। खरवार टोले का बड़े गांव से संपर्क टूट जाता है ।गांव के उमेशचन्द त्रिपाठी, देवीशरण पटेल, संत पटेल,छोटेलाल खरवार, मंजेश खरवार,शोभित खरवार,प्रदीप गोंड, रामचंद्र प्रजापति,इंद्रजीत गिरी,चन्द्रिका प्रजापति, जगन्नाथ पांडेय, रूदल दास, बृजेश चौधरी,मनोज पटेल आदि ने बताया कि इस सड़क को बनवाए जाने की कई बार शिकायत की गई परंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।वर्षों पूर्व गांव के अंदर जल जीवन मिशन के अंतर्गत जलकल की पाइप डालने के लिए तोड़ी गई सीसी सड़कें भी गद्धायुक्त हैं और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं ।
ग्राम प्रधान कृष्णमोहन पटेल ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रीय विधायक जयमंगल कन्नौजिया द्वारा पक्की सड़क बनवाए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है, जिस पर बरसात बाद कार्य शुरू हो जाएगा।
इस सम्बंध में घुघली के खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय ने कहा कि शीघ्र ही गांव का भौतिक सत्यापन कराकर सभी सड़कें सीसी व इंटरलाकिंग से आच्छादित कराई जाएंगी ।