
नगर पंचायत परतावल में नगरौली मार्ग पर पसारा गंदा पानी स्कूली बच्चों को हो रही भारी परेशानी
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, नगर पंचायत परतावल से नगरौली मार्ग पर इन दिनों गंदा पानी सड़क पर बहता नजर आ रहा है।
नगर का सीवेज और नाली का पानी खुलकर सड़क पर पसरा हुआ है।
लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और सफाईकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसी मार्ग से प्रतिदिन इंजीनियरिंग कॉलेज और एक पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं आना-जाना करते हैं।अभिभावकों में आक्रोश
बच्चों को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है, जिससे अभिभावकों में भी आक्रोश है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है।पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।सड़क पर पसरे इस गंदे पानी से बदबू फैल रही है और लोगों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी और अधिकारी केवल तमाशा देख रहे हैं।क्षेत्र के लोगों ने जल्द समाधान की मांग की है, अन्यथा वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।