
थ्री व्हीलर तथा फोर व्हीलर के आमने सामने
टक्कर में थ्री व्हीलर चालक को आई गंभीर चोट,पहुंची पुलिस
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, घुघली थानाक्षेत्र के पड़री खुर्द तथा बल्लो खास परिक्षेत्र में आए दिन गंभीर दुर्घटनाएं होती रहती है।इसी क्रम में 11/6/025 दिन में लगभग 2बजे पड़री खुर्द के समीप सिंदुरिया से शिकारपुर मार्ग पर एक थ्री व्हीलर सी एन जी तथा में आमने सामने तिब्र गति के कारण जोरदार टक्कर हो गया ।यह टक्कर इस कदर हुआ की सी एन जी के अगले चक्के का टायर रिंग से निकल कर बाहर आ गया।चालक हदीश पुत्र अनवर ग्राम करमहा टोला पड़रहिया को गंभीर चोट लगी।इस भयंकर दुर्घटना की आवाज सुन निकट ग्रामीणों की भीड़ हो गई।ग्रामीणों की सूचना पाकर घुघली थाना अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया।ज्यादा भीड़ लग जाने के कारण पुलिस को गाडियों को अपने कब्जे में लेकर भीड़ पर नियंत्रण कर मार्ग को प्रशस्त किया।सूचना अनुसार घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।