
🌿बेटी 💔भाग 🖤गई🥀🥀
एक बात आग की तरह फैल गई
एक बाप की बेटी अपने प्रेमी संग भाग गई
कोई सुन रहा था कोई सुना रहा था
बेचारा बाप दरवाजे के पीछे मुंह छुपा रहा था
कोई चिंता जताने आया तो कोई चिढ़ाने आया
किसी ने बेटी का कसूर तो किसी ने बाप को कसूरवार बताया
बेटी से बेइंतहा प्यार आज कसूर हो गया
जिस बेटी पर किया घमंड आज वो चकनाचूर हो गया
बेटी ने प्रीत भुलाई दुनिया कर रही जग हंसाई
अपनी चिंता छोड़ उस बाप को पहले बेटी की याद आई
इज्जतदार होकर एक पल भी इज्जत की नहीं सोची
हर पल सोच रहा था मेरी बेटी किस हाल में होगी
मेरे प्यार में कुछ तो कमी रही होगी
इसलिए ही शायद वो छोड़कर गई होगी
घुटनों के बल चलने वाली अंगुली पकड़ कर खड़ी हुई
किसी और के साथ भाग कर बता दिया कि आज वो बड़ी हुई
तेरी जिद के आगे झुका था मैं
तूने जहां कहा वहां रुका था मैं
तेरी इस जिद के आगे भी झुक जाता
अरे तू कहती तो तेरी खातिर मैं बिकभी जाता
खुशी से गई हो तो खुशरहना
अगर कोई गम हो तो हमें कहना
फूल बिछाए हैं तेरी राहों में फूल बिछाएंगे
तूने तो छोड़ दिया बेटी पर हम तुम्हें छोड़कर कहां जाएंगे
मेरी सभी बेटियों से गुजारिश है किसी के साथ भागने से पहले अपने पिता के बारे में एक बार जरूर सोचें उन्होंने कितनी मेहनत करके आपको पाला पोसा होगा एक चुटकियों में उनके इज्जत की ऐसी तैसी करके कभी खुश नहीं रह पाऊंगी इसलिए कोई कदम उठाने से पहले अपने पिता के बारे में जरूरसोचें