
*किन्नरों का नग्न प्रदर्शन…….*
मऊ के घोसी कोतवाली में एक जमीनी विवाद में पहुँचे किन्नरों ने नग्न प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है।
पुलिस अमिला क्षेत्र के बाबा थानीदास में एक जमीनी विवाद में महिला व एक किशोरी को कोतवाली लाई थी।
जिसे लेकर पहुँचे किन्नरों ने कोतवाल मनोज सिंह की मौजूदगी में छुड़ाने की बात कही। मामले सुनवाई नही होता देख किन्नर घण्टों हंगामा कर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर नग्न प्रदर्शन करने लगे। मामला गम्भीर होता देख पुलिस ने हिरासत में लिये दोनो को छोड़ किसी तरह मामला शांत कराया। उसके दो घन्टे बाद लगभग साय7 बजे अमिला चौकी पर तीन चार की संख्या में पहुँचे किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। किन्नरों के आतंक के आगे पुलिस बेबस व लाचार नजर आई। जहाँ चौकी के दीवान व कुछ सिपाही मौजूद थे। पुलिस व किन्नरों के बीच मामले को लेकर कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते मामला इस कदर बढ़ा की किन्नर पुलिस से उलझ गए । मामले को देख पुलिस वाले किन्नरों को समझाते रहे।किन्तु किन्नर उग्र हो गए व तांडव मचाना शुरू कर दिया। जिसे देख मौजूद पुलिसकर्मी वहाँ से सरक लिये। किन्नर पुलिसकर्मियों को दौड़ते नजर आए। किसी तरह भाग कर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। उसके बाद किन्नरों ने चौकी में रखे पानी के रखे बॉटल, कुर्सी व अन्य सामानों को निशाना बना तोड डाले।किन्नरों के आतंक को देख स्थानीय लोग आ गए।उसी में किसी ने अपने फोन से वीडियो बनाने लगा तभी किन्नर ईंट पत्थर चलाने लगे। लगभग 15 मिनट तक किन्नरों के कब्जे में पुलिस चौकी रही। मौके पर मौजूद लोग किसी तरह समझा बुझा कर किन्नरों को हटाया। मामले की जानकारी होते ही कोतवाल मनोज सिंह दो गाड़ी से मय पुलिस फोर्स पहुँचे व मामले की जानकारी लिया। बहरहाल किन्नरों के आतंक व पुलिस का चौकी से पुलिसकर्मियों को भागना देख आमजन में काफी चर्चा के विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि किन्नरों के आतंक का सामना पुलिस किस तरह करती है।