*प्रेस नोट*
स्थानीय संवाददाता
*थाना रौनाही तथा सर्विलांस सेल व स्वाट टीम जनपद अयोध्या पुलिस द्वारा अज्ञात शव मिलने की घटना का 72 घण्टे में किया सफल अनावरण, 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवन्त चौधरी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर योगेन्द कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही सुमित श्रीवास्तव के नेतृत्व मे दिनांक 17.6.2025 को मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1)/3(5) /238(a) B.N.S से सम्बन्धित अभियुक्तों अश्वनी सिंह उर्फ मिर्ची, नसीम उर्फ छोटू कटरा, आकिब कुरैशी को आल्टो कार सहित हाइवे से बेगमगंज जाने वाली सड़क पर समय 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 14.06.25 को ग्राम जगनपुर मे एक व्यक्ति का शव फेक कर भाग गये थे । उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान के प्रयासो के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तों व मृतक साहिल एक दूसरे को जानते पहचानते थे । मृतक के भाई आमिर पुत्र साबिर निवासी पल्टन छावनी कटरा निकट ताडीखाना मडियांव जनपद लखनऊ ने उपस्थित आकर शव की पहचान अपने भाई साहिल के रूप में की थी तथा उसके द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी। अभियुक्तों व मृतक साहिल के बीच रूपये के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था जिस कारण अभियुक्तों द्वारा गला दबाकर मृतक की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से थाना रौनाही के ग्राम जगनपुर मे फेक कर भाग गये थे । अभियुक्तों को नियमानुसार पुलिस हिरासत मे लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1)/3(5) /238(a) B.N.S थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.अश्वनी सिंह उर्फ मिर्ची पुत्र स्व0 रमेश कुमार सिंह मूल निवासी ग्राम उसरना थाना इटौंजा जनपद लखनऊ हाल पता ई एस-1/153 सेक्टर ए जानकीपुरम निकट राम राम बैंक चौराहा थाना मडियांव लखनऊ उम्र करीब 34 वर्ष
2. नसीम उर्फ छोटू कटरा पुत्र मुशीर अहमद निवासी पल्टन छावनी थाना मडियावं जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष
3.आकिब कुरैशी पुत्र अब्दुल कय्यूम मूल निवासी बाबा गंज थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी हाल पता हुसैनाबाद निकट चांद होटल थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 22 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. निरीक्षक श्री अब्दुल रहमान खान थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 श्री आलोक यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 श्री देवेन्द्र नाथ राय थाना रौनाही जनपद अयोध्या
5. हे0का0 श्री इन्द्रेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
6. हे0का0 अवधेष यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
7. हे0का0 बालेन्द्र प्रताप सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*स्वाट टीम/ सर्विलांस*
1.प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी स्वाट टीम/ सर्विलांस
2.हे0का0 देवाशीष सिंह स्वाट
3.हे0का0 अमित कुमार राय स्वाट
4.हे0का0 सौरभ सिंह सर्विलांस
5.हे0का0विनय यादव सर्विलांस
6.का0 अश्वनी राय स्वाट टीम
7.का0 अंकित राय स्वाट टीम
8.का0 अरूण कुमार यादव स्वाट टीम
9.का0 ऋषि छोकर स्वाट टीम
10.का0 आनंद धर तिवारी सर्विलांस
11.का0 अनंत यादव सर्विलांस
12.का0 अजय यादव स्वाट टीम
13.का0 आनन्द प्रजापति सर्विलांस
14.का0 अभिषेक यादव सर्विलांस
15.का0 सुनील कुमार यादव सर्विलांस
16.का0 शिवम स्वाट टीम
17.का0 सर्वेश यादव सर्विलांस
18.का0 शेखर चौरसिया स्वाट टीम