
*बड़ी खबरें*
अमूल्यरत्न न्यूज मासिक हिंदी पत्रिका
****************************
*यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने अधिकारियों के साथ पहली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि मेरिट के आधार पर की जाय थाना प्रभारियों की तैनाती …..डीजीपी ने कहा हर पुलिस अधिकारी को शिकायतकर्ता के साथ करना चाहिए अच्छा व्यवहार …..उनके लिए हमेशा होना चाहिए उपलब्ध* …..
*डीजीपी ने कहा कि शिकायतों का करना चाहिए निस्तारण ताकि जनता में उनके प्रति विश्वास हो जागृत …… वह एक अच्छी कार्य संस्कृति करें विकसित और अपने निर्णयों को रखें पारदर्शी* …..
*डीजीपी राजीव कृष्ण ने एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश समेत मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के कप्तानों को निर्देश दिया कि विगत 8 वर्षों में प्रदेश में महिला सुरक्षा का बना है वातावरण हमें इसमें और व्यापक सुधार कर महिला सुरक्षा के वातावरण को और सशक्त करने की है आवश्यकता ….
खासकर छेड़खानी को भी लेना होगा अत्यंत गंभीरता से*……
*डीजीपी ने कहा कि अमेरिका की पुलिस की तरह हमें भी छोटे से छोटे अपराधों को गंभीरता से लेकर करनी चाहिए कार्यवाई*…..
*डीजीपी ने कहा जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची अधिकारी खुद करें तैयार वह जन शिकायतों के निस्तारण से अधिकारी के कार्यों का करेंगे मूल्यांकन …..इस बारे में भी मुख्यालय स्तर से एसओपी की जाएगी जारी …..डीजीपी ने पुलिस बल के टैलेंट, क्वालिटी और दक्षता की मैपिंग करने का भी दिया निर्देश* …..