
मेरी बेटी #वैष्णवी_बरनवाल ने लगातार तीसरी बार (2023 बुलंदशहर,2024 सहारनपुर,2025 झांसी)वर्ष भी गोल्ड जीत कर मेरा, अपना जिला एवं नगर और समाज का सम्मान बढ़ाया
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा आयोजित छठवीं जूनियर बालक बालिका उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता स्थान मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम झांसी 3 से 6 जून 2025 में आर के बॉक्सिंग क्लब हाटा कुशीनगर के बॉक्सिंग खिलाड़ी गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए बालक बालिकाओं ने तीन गोल्ड और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया
निशु सिंह 46 किलो भार वर्ग गोल्ड मेडल टूर्नामेंट बेस्ट बॉक्सर #वैष्णवी_बरनवाल 50 किलो भार वर्ग गोल्ड मेडल ममता सिंह 54 किलो भार वर्ग गोल्ड मेडल यह तीनों खिलाड़ी 18 जून 2025 से नेशनल बॉक्सिंग अकैडमी रोहतक हरियाणा में छठ वीं जूनियर बालक व बालिका नेशनल के लिए उत्तर प्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व
और अन्य खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया जैसे लक्ष्मी यादव कांस्य पदक आंचल गोद कांस्य पदक अंश पांडे
और अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया आर के बॉक्सिंग क्लब एवं स्पोर्ट्स अकैडमी हाटा कुशीनगर के बॉक्सिंग प्रशिक्षक राजेश कुमार गुप्ता जो गोरखपुर मंडली टीम के प्रशिक्षक एवं मैनेजर थे को बेस्ट कोच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इनके उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त किया
हाटा विधायक मोहन वर्मा जिला खेल अधिकारी रवि निषाद क्लब के अध्यक्ष डॉ बी के सिंह उपाध्यक्ष हाजी सद्दाब खान कोसा अध्यक्ष विनोद जायसवाल पंकज शर्मा धीरेंद्र प्रताप सिंह क्लब के समस्त खिलाड़ी एवं जिले प्रदेश के समस्त खेल प्रतिनिधियों ने इनको हार्दिक शुभकामनाओं सहित इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है