
*सरकारी जमीन पर कब्जा रुकवाने के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित*
*तहसील दिवस में की गई शिकायत के पांच दिन बाद भी नहीं हुई पैमाइश*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
लखीमपुर खीरी जिले की तहसील व ब्लाक लखीमपुर के थाना फरधान की ग्राम पंचायत कोढ़ैय्या के मुन्ना लाल प्रजापति ने 18/11/24 को तहसील दिवस के लिखित शिकायती पत्र देकर बताया की मुन्ना लाल के खेत के पश्चिम साइड में रामस्वरूप पुत्र चेतन निवासी ग्राम कढै़य्या की भूमि गाटा संख्या 859 मुन्नालाल व रामस्वरूप के जमीन के बीच एक चक मार्ग है, जिसकी गाटा संख्या 860 है, जो ग्राम सभा कोढ़ैय्या को जाता है, गाटा संख्या 860 जो चकमा मार्ग है उस चकमार्ग को मिलाकर प्लाटिंग करना चाहता है। मुन्नालाल प्रजापति के पास मात्र एक ही रास्ता है इसी रास्ते पर मुन्नालाल व उसके परिवार वाले इस रास्ते पर कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर ट्राली निकालते रहते हैं। रामस्वरूप जो आए दिन लोगों पर फर्जी एफआईआर करके एससी एसटी की धमकी देता रहता है, और दबंगई करता रहता है। सबसे पहले इसने अपने आप को भूमिहीन बताकर एक जमीन पर पट्टा करवाया, फिर समय पूरा होने के बाद उसको आबादी में बदलवाकर प्लाटिंग कर दिया, जबकि सरकार के द्वारा गरीबों को रहन-सहन के लिए भूमि का पट्टा किया जाता है, ना कि प्लाटिंग करने के लिए, अगर इसमें प्लाटिंग की भी है तो चकमार्ग के गाटा संख्या पर निर्माण कार्य क्यों हो रहा है। लिखित शिकायतों का निस्तारण न होने पर मुन्नालाल को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा, अभी तक मुन्ना लाल की शिकायतों के बारे में एक भी जांच नहीं हुई है, अब देखना यह है कि इसमें संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।जबकि अभी कुछ दिन पहले ही पैमाइश के विवाद में कई अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी, मगर फिर भी कर्मचारी अपने कार्यों से उदासीन दिखाई दे रहे हैं।