
*क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में छा गए मैगलगंज के बाल गणितज्ञ समर गुप्ता*
स्थानीय
संवाददाता
✍️ मैगलगंज खीरी गत वर्षो की भांति इस वर्ष की विद्या भारती की ओर से गणित विज्ञान और संस्कृति प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर ,प्रांत स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर किया गया था।जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं बरबर में आयोजित की गई जिसमें मैगलगंज श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 35 भैया बहनों ने मॉडल मेकिंग, क्विज कंपटीशन,स्पीच कंपटीशन, एक्सपेरिमेंट्स जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं ने सहभाग किया। जिनमें से 22 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रांत की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु अल्लीपुर हरदोई गए जहां 22 में से 13 प्रतिभागीयों ने प्रथम स्थान तथा 7 ने द्वितीय स्थान तथा 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रांतीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में से विज्ञान के 7 प्रतिभागियों ने लखनऊ के सेक्टर क्यू अलीगंज में आयोजित प्रतियोगिता में सहभाग किया और गणित एवं संस्कृति की प्रतियोगिताओं के 6 प्रतिभागियों ने औरैया के दिबियापुर में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में सहभाग किया ।जिनमें से श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के भैया समर गुप्ता ने गणित मॉडल प्रतियोगिता में , विद्या मंदिर की वैदिक गणित प्रश्न मंच टीम ने प्रथम स्थान तथा आयुष गुप्ता एवं बबलू गुप्ता ने द्वितीय स्थान दिव्यांश, अर्पित, देवांकुर, अमन यादव, सुधांशु एवं राजन गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय स्तर पर विद्यालय एवं मैगलगंज क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त भैया समर गुप्ता अब अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु नवंबर माह उड़ीसा के अनुगुल जाएगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मिश्रा ने भैया समर गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफल होने का आशीर्वाद दिया एवं समस्त भैया बहनों को भैया समर गुप्ता से सीख लेकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता प्रबंधक छविनाथ सिंह यादव अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष राम मोहन गुप्ता कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता सह प्रबंधक बधाई ने दी