
*प्रतापगढ़*
*सांसद पीआरओ का दिखावटी दौरा*
जिले में सांसद के पीआरओ जितेन्द्र पटेल दौरा कर रहे हैं
सासंद के पीआरओ आम जनता के बीच जाने के बजाय सिर्फ सपा नेताओं से मिल रहे हैं
क्या जनता ने इन्हें सिर्फ सपाइयों का काम करने के लिए ही चुना है
सांसद पीआरओ सपा नेताओं को गुमराह कर विकास कार्य की सूची मांग रहे हैं
जबकि मान्धाता क्षेत्र में बहुत समस्या है
तमाम बुनियादी समस्या को लेकर परेशान हैं
जिले में सड़क बहुत बड़ी समस्या है
विश्वनाथ गंज मान्धाता मोड़ से मान्धाता आने वाली सड़क पूरी तरह से खराब है
बरिस्ता, पर्वतपुर और गाजीपुर में जर्जर सड़क से जनता परेशान हैं,
पर्वतपुर के पीएनबी बैंक में एनपीसीआई के लिए गरीब मजदूर परेशान हैं,
आधार कार्ड सेंटर पर जनता के साथ लूट-खसोट चल रही है,
मान्धाता ब्लाक सहित जिले की सभी ब्लाक में भ्रष्टाचार का बोल बाला है
आम आदमी का काम नहीं हो रहा है,
बिजली विभाग से जिले के लोग परेशान हैं
गलत बिजली बिल, मीटर लगाने के लिए मनमानी पैसे वसूले जा रहे हैं,
किसान परेशान हैं
सहकारी समिति वाले खाद ब्लैक में बेच रहे हैं
किसान को खाद नहीं मिल रही है,
जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है जनता की समस्या को उठाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है
जनता सासंद डाक्टर एस पी सिंह पटेल को ढूंढ रही है
कार्यालय प्रतापगढ़ में मिलते नहीं है
फ़ोन करने पर पीआरओ और कार्यालय पर फ़ोन नहीं उठाया जाता है
आखिकार जनता जाए तो जाए कहां।
*अमूल्यरत्न*प्रतापगढ़*
*सांसद पीआरओ का दिखावटी दौरा*
जिले में सांसद के पीआरओ जितेन्द्र पटेल दौरा कर रहे हैं सासंद के पीआरओ आम जनता के बीच जाने के बजाय सिर्फ सपा नेताओं से मिल रहे हैं क्या जनता ने इन्हें सिर्फ सपाइयों का काम करने के लिए ही चुना है सांसद पीआरओ सपा नेताओं को गुमराह कर विकास कार्य की सूची मांग रहे हैं जबकि मान्धाता क्षेत्र में बहुत समस्या है तमाम बुनियादी समस्या को लेकर परेशान हैं जिले में सड़क बहुत बड़ी समस्या है विश्वनाथ गंज मान्धाता मोड़ से मान्धाता आने वाली सड़क पूरी तरह से खराब है बरिस्ता, पर्वतपुर और गाजीपुर में जर्जर सड़क से जनता परेशान हैं, पर्वतपुर के पीएनबी बैंक में एनपीसीआई के लिए गरीब मजदूर परेशान हैं, आधार कार्ड सेंटर पर जनता के साथ लूट-खसोट चल रही है, मान्धाता ब्लाक सहित जिले की सभी ब्लाक में भ्रष्टाचार का बोलबाला है आम आदमी का काम नहीं हो रहा है, बिजली विभाग से जिले के लोग परेशान हैं गलत बिजली बिल, मीटर लगाने के लिए मनमानी पैसे वसूले जा रहे हैं, किसान परेशान हैं सहकारी समिति वाले खाद ब्लैक में बेच रहे हैं किसान को खाद नहीं मिल रही है, जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है जनता की समस्या को उठाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है जनता सासंद डाक्टर एस पी सिंह पटेल को ढूंढ रही है कार्यालय प्रतापगढ़ में मिलते नहीं है, फ़ोन करने पर पीआरओ और कार्यालय पर फ़ोन नहीं उठाया जाता है आखिकार जनता जाए तो जाए कहां।
*अमूल्यरत्न न्यूज* ✍️* ✍️