
30.09.2024 थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
*थाना बीकापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध धर्मान्तरण कराने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश। लोगो को इकट्ठाकर उन्हें बरगलाकर अवैध धर्मान्तरण कराने वाले गैंग के 03 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बलवंत कुमार चौधरी एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर श्री सुरेन्द्र सिह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक को0 बीकापुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम बीकापुर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगो को इकट्ठाकर उन्हें बरगलाकर उनका अवैध धर्मान्तरण कराया जा रहा है इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर निरीक्षण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले 03 अभियुक्त 1. मोती लाल पासवान पुत्र हरीराम 2.दिलीप कुमार पुत्र दुबरी व महिला अभियुक्ता 3.मीरा पत्नी मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 362/2024 धारा 131 भा0 न्याय संहिता व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम 2021 के अन्तर्गत मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1. मोतीलाल पासवान पुत्र हरीराम उम्र 37 वर्ष निवासी कोरोराघवपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
2. मीरा कुमारी पत्नी मोती लाल पासवान उम्र 32 वर्ष निवासी कोरोराघवपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
3. दिलीप कुमार पुत्र दुबरी प्रासद उम्र 40 वर्ष निवासी रौहारी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम —
1.प्रभारी निरीक्षक लाल चन्द्र सरोज थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 आशीष यादव थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 अविनाश प्रताप सिंह थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
4. म0उ0नि0 प्रियंका वर्मा थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
5.म0का0 सुमन थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
6.का0 रोहन सिंह थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या
7.का0 अभिषेक यादव द्वितीय थाना को0 बीकापुर अयोध्या