
भादो के उत्तरार्ध में हुई बहुप्रतीक्षित बारिश से ज्यादातर धान की फसलों को मिली संजीवनी,किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक
महराजगंज,गर्मी और उमस का दंश झेल रहे लोगों ने ली राहत की साँस,अबकी बार भी सावन झूमकर ही आया किंतु उसके मौसेरे भाई भादो का प्रदर्शन जन आकांक्षाओं के अनुरूप न होने से जहाँ धान की फसल मुँह बाए बेहाल खड़ी थी वहीं भीषण गर्मी व उमस से लोगों का भी बुरा हाल था | लगभग एक पखवारे तक चले शुष्क मौसम ने गुरुवार और शुक्रवार को पूर्वानुमान के अनुसार करवट लिया और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश से हर किसी का मन मयूर नाच उठा |
इस बहुप्रतीक्षित बरसात ने तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए किसानों के चेहरे की रौनक फिर से लौटा दी है तो भीषण उमस से बेहाल लोग भी राहत की लंबी और खुशगवार साँस लेते नजर आने लगे हैं ।अभी भी आसमान में बादलों के सैर – सपाटे व बूँदा – बाँदी का सिलसिला जारी है |