
*प्रेस नोट दिनांक 26.09.2024 जनपद प्रतापगढ़ ।*
*थाना संग्रामगढ़ –*
*➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध एक्शन जारी ।*
*➡️एसपी के निर्देशन में थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिये गये थे सख्त निर्देश*
*➡️थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद बोरी गेहूँ, 01 अदद चावल की बोरी व 5000/- रूपये बरामद ।*
*➡️चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 घनश्याम मय हमराह का0 आनंद यादव द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित अभियुक्त की गई गिरफ्तारी*
*➡️अस्थवा नहर पुल खनवारी से मनगढ़ जाने वाली सड़क पर से 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*प्रतापगढ़ ।*
दिनांक 19.09.2024 को थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काजीपुर कुसेमर निवासिनी वादिनी के घर से आरोपीगणों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 221/24 धारा 331(4)/305 BNS बनाम 01नामजद अभियुक्त व 01अज्ञात अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन एवं *अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल मार्गदर्शन/ निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26.09.2024 थाना संग्रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व* में उ0नि0 घनश्याम मय हमराह का0 आनंद यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त/चेकिंग/विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना संग्रामगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 221/24 धारा 331(4)/305 BNS से संबंधित अभियुक्त शिवा पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम काजीपुर कुसेमर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को क्षेत्रान्तर्गत अस्थवा नहर पुल खनवारी से मनगढ़ जाने वाली सड़क पर से चोरी की 02 अदद बोरी गेहूँ, 01 अदद चावल की बोरी व 5000/- रूपये गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
शिवा पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम काजीपुर कुसेमर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ ।
*बरामदगी –*
चोरी की 02 अदद बोरी गेहूँ, 01 अदद चावल की बोरी व 5000/- रूपये बरामद ।