
चक्रवर्ती तूफान से उड़ गया गौशाला, हुआ लाखों का नुकसान
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज ,परतावल ब्लाक अंतर्गत परतावल के नंबर 15 धर्मता टोला और वार्ड नंबर 1 के अंबेडकर नगर बीच में डॉक्टर अशोक पांडेय भार्गव ने एक गौशाला बनवाया था। जिसमें कुल नौ गाय तथा उनके बच्चे है गोपालक खरीद कर काफी पूंजी लगाई थी। स्वयं गौ सेवक डॉ अशोक पांडे अपनी गायों को देखरेख कर एक नया उद्यम खोला था जिस पर उनकी काफी उम्मीदें थी।
जो कल दिनांक 24 /9/ 2024 दोपहर बाद लगभग 3:30 पर एक भयंकर चक्रवर्ती आंधी तूफान आई जो गौशाला पर लगे टीन सेड को उजागर कर उड़ा कर तहस-नस कर दिया ।गौशाला अभी लगभग एक माह पूर्व ही निर्माण कराया गया था ।इस निर्माण में लगभग₹800000 से ज्यादा सेट में ही पूंजी लगी थी। सेड उजड़ जाने से गोपालक के सामने ढेर सारी समस्याएं खड़ी हो गई ।एक तरफ तो बनाया हुआ था दूसरी तरफ उजड़ गया तीसरी समस्या अब गायों की सेवा गौशाला का संचालन किस पूंजी से किया जाए यह उनके लिए सर दर्द बन गई ।सरकार गौशाला बढ़ाने की कोशिश में प्रयासरत है कि गोसदन के द्वारा व्यक्ति को एक रोजगार और उससे कुछ आय के स्रोत हो जाने से एक समाज का विकास होगा ।कालचक्र समय चक्र की जानकारी न होने से आदमी ढेर सारे कम करने के बावजूद भी उसके बाद सिफर देखने को मिलता है यह बहुत खेद का विषय इस आपातकालीन स्थिति में संबंधित अधिकारियों से यह उम्मीद रखी जा सकती है की सरकार के साथ मिलाकर चलने वाला कृषक को गौशाला के हुए नुकसान का छती पूर्ति निरीक्षण कर देने की अपेक्षा करता है।