
*राजद के वरिष्ठ नेता रामानंद प्रसाद ने दी श्रमिकों को बधाई*
———————————–
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – अजय कुमार झा
शिवहर — राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ ने रामानंद प्रसाद ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शिवहर जिले सहित राज्य के सभी श्रमिक भाई- बहनों को हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है।
अपने संदेश में राजद नेता रामानंद प्रसाद ने कहा है कि भगवान विश्वकर्मा जी ने सृष्टि के महान शिल्पकार और निर्माण के देवता के रूप में जाने जाते है ,उनकी पूजा हमारे समाज में विकास, नवाचार और समृद्धि का प्रतीक है। यह पर्व हमें कड़ी मेहनत, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता का संदेश देता है
राजद नेता रामानंद प्रसाद ने कहां है कि श्रमिकों के बदौलत आज हम उपलब्धि को प्राप्त करते हैं।श्रमिकों की भूमिका को हम नजर अंदाज नहीं कर सकते ,श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने हेतु कई योजनाएं मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को समर्पित है।
पुनः सभी श्रमिक भाई बहनों के साथ प्रदेश के सभी नागरिकों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।