, बुद्धजीवियों, समाजसेवियों ,साहित्यकारों इतिहासकारों वरिष्ठ पत्रकारों बैठक हुई संपन्न निवाड़ी जिला अंतर्गत ओरक्षाधाम श्री राम राजा सरकार की पवित्र धार्मिक धर्मभूमि पर अन्य संविधानिक, अनेतिक, अश्लील,असुरक्षित, प्रयटर्न विभाग के खिलाफ बुद्धजीवियों,समाजसेवियों,साहित्यकारों, इतिहासकारों वरिष्ठ पत्रकारों की एक मीटिंग आहूत की गई।इसकी अध्यक्षता साकेत बिहारी द्रिवेदी दीवान हरदौल शोक संस्थान और मुख्य अतिथि गोपाल भाई पालीवाल(एड)द्वारा मीटिंग में निर्णय लिया गया।सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठत,पूज्यनीय धार्मिक आस्था का केन्द्र नगरी में कुछ असामाजिक, तत्वों द्वारा सांठ गांठकर अन्मार्यादित कृत्य ओरक्षा धाम चारो दिशाओं में केंसर की तरह प्रभाव स्थापित कर लिया है।उक्त अश्लील कृत्यों पर विराम लगाने हेतु बुंदेलखंड की जनता को अवगत आवाहन आंदोलन की योजनाओं सम्बन्धित बैठक संपन्न की गई।।इसमें उपस्थित जगदीश प्रसाद तिवारी,उमेश शर्मा, डा साफिया खान,अमित चतुर्वेदी, के के दुबे, शैलेंद्र मिश्रा,अशोक पटेल, अंजेश खरे,आदि उपस्थित रहे।।